congress-leader-rahul-gandhi-slams-modi-government-in-his-digital-press-conference
" राहुल गांधी LIVE: 'लॉकडाउन कोरोना वायरस का हल नहीं "

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्पेशल प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सभी दलों को मिलकर साथ करना होगा।
नई दिल्ली
देश में जारी कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह पिछले काफी समय से बड़ी तादादा में एक्सपर्ट्स से बात कर रहे हैं। स्थिति बहुत गंभीर है। लॉकडाउन वायरस का हल नहीं है।
इससे पहले बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला था कि गोदामों में अनाज सड़ रहे हैं लेकिन सैकड़ों लोग भूखे पेट सो रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'हम सरकार से अपील करते हैं कि इस संकट में आपातकाल राशन कार्ड जारी किए जाएँ।ये उन सभी के लिए हों जो इस लॉकडाउन में अन्न की कमी से जूझ रहे हैं।लाखों देशवासी बिना राशन कार्ड के PDS का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।अनाज गोदाम में सड़ रहा है जबकि सैकड़ों भूखे पेट इंतज़ार कर रहे हैं।अमानवीय !
Roshni Batra | Youthfanclub.com